नई दिल्ली, 29 मार्च, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि यदि सत्ता में लौटे तो नीति आयोग खत्म करेंगे।
राहुल गाँधी ने ट्वीट कर लिखा, यदि चुनाव के बाद सत्ता में लौटे तो नीति आयोग को खत्म करेंगे। इस आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए मार्केटिंग प्रजेंटेशन बनाने और आंकड़ों में हेर-फेर करने के अलावा कोई भी काम नहीं किया है। उन्होंने ट्विटर पर आगे लिखा, सत्ता में लौटने पर नीति आयोग की जगह बेहद छोटा प्लानिंग कमिशन लेकर आएंगे। इस आयोग के सदस्य देश के बड़े अर्थशास्त्री और जानकार होंगे। इस आयोग में 100 लोगों से भी कम का स्टाफ होगा। गौरतलब है कि राहुल गांधी के न्याय योजना के ऐलान के बाद नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने इस योजना के विरोध में बयान दिया था।
No comments found. Be a first comment here!