नई दिल्ली, 03 दिसंबर, (वीएनआई) देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच इसकी वैक्सीन वितरण को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, पीएम मोदी कहते हैं कि देश में सभी को टीका लगेगा, जबकि बिहार चुनाव में बीजेपी ने कहा था कि बिहार के सभी लोगों को फ्री में वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाएगी। अब भारत सरकार कह रही कि कभी नहीं कहा कि सभी को टीका मिलेगा। वास्तव में पीएम मोदी किस चीज के साथ खड़े हैं।
गौरतलब है भारत में भी कई वैक्सीन का ट्रायल चल रहा, जिसमें कुछ के ट्रायल अंतिम चरण में हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले दो-तीन महीने में वैक्सीन आम जनता के लिए उपलब्ध हो जाएगी। वहीं बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया कि बिहार के सभी लोगों को वैक्सीन फ्री में उपलब्ध करवाई जाएगी।