लखनऊ, 11 फरवरी, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज लखनऊ में प्रियंका गाँधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ रोड शो के दौरान कहा कि पार्टी यूपी में बैक फुट पर नहीं बल्कि फ्रंट फुट पर खेलेगी।
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति स्पष्ट करते हुए आज पूर्वी यूपी का प्रभारी बनी प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पश्चिमी यूपी के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ लखनऊ में रोड शो किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी यहां पर बैक फुट पर नहीं बल्कि फ्रंट फुट पर खेलेगी।
राहुल गाँधी ने कहा, इस देश का अगर कोई दिल है तो वह उत्तर प्रदेश है। मैंने प्रियंका और सिंधियाजी को यहां का जनरल सेक्रटरी बनाया है। मैंने उनको कहा है कि उत्तर प्रदेश में जो सालों से अन्याय हो रहा है, उसके खिलाफ इन दोनों को लड़ना है और यूपी में न्यायवाली सरकार लानी है। इनका लक्ष्य लोकसभा में जरूर है पर इनका लक्ष्य 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने का है। जब तक यहां कांग्रेस की विचारधारा वाली सरकार नहीं बनेगी तब तक मैं, प्रियंका और सिंधियाजी चैन से बैठने वाले नहीं हैं।'
No comments found. Be a first comment here!