नई दिल्ली, 06 अगस्त, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नितिन गडकरी के मराठा आरक्षण पर दिए गए बयान को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
गौरतलब है मराठा आरक्षण की मांग को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि जब नौकरी ही नहीं तो आरक्षण कैसे दें? मराठा आरक्षण की मांग को लेकर हो रहे आंदोलन के बीच नितिन गडकरी के इस बयान के बाद मोदी सरकार मुश्किलों में घिरती दिखाई दे रही है। वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने औरंगाबाद में पत्रकारों से कहा था कि केंद्र की मोदी सरकार आर्थिक आधार पर आरक्षण की बात पर यकीन रखती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का मानना है कि आरक्षण वित्तीय स्थिति के आधार पर दिया जाना चाहिए, न कि जाति, भाषा या क्षेत्र के आधार पर।
राहुल गांधी ने नितिन गडकरी के बयान पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया, सही बात है, यही सवाल तो हर भारतीय पूछ रहा है कि कहां हैं नौकरियां?' बता दें कि रोजगार के मुद्दे पर विपक्ष लगातार हमलावर रहा है और मोदी सरकार को नौकरियों के मुद्दे पर घेरता रहा है। ऐसे में नितिन गडकरी का ये बयान सरकार के लिए नई मुश्किल खड़ी करता दिखाई दे रहा है।
No comments found. Be a first comment here!