नई दिल्ली, 12 फरवरी, (वीएनआई) पुडुचेरी विधानसभा ने आज सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव को पास कर दिया है।
सरकार की ओर से विधानसभा में सीएएए के खिलाफ प्रस्ताव का भाजपा के सदस्यों ने विरोध किया। प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले भारतीय जनता पार्टी के तीन विधायकों ने विधानसभा से वॉकआउट करके विरोध जताया। वहीं प्रस्ताव में इस कानून को संविधान का विरोधी बताया गया है और केंद्र से अपील की गई है कि वो इसे वापस ले।
गौरतलब है कई राज्य पहले ही सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पास कर चुके हैं। अब केंद्र शासित पुडुचेरी में भी इसके खिलाफ प्रस्ताव पास हुआ है। वहीं सीएए कानून के विरोध में प्रस्ताव पास करने वाला पुडुचेरी पहला केंद्र शासित प्रदेश है।
No comments found. Be a first comment here!