नई दिल्ली, 22 मार्च, (वीएनआई) कांग्रेस के करीबी सैम पित्रोदा द्वारा एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या पर सवाल उठाने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा विपक्ष हमारे सुरक्षाबलों का बार-बार अपमान करता है।
मोदी ने सैम पित्रोदा के बयान पर ट्वीट कर लिखा, विपक्ष हमारे सुरक्षाबलों का बार-बार अपमान करता है। मैं अपने साथी भारतीयों से अपील करता हूं कि विपक्षी नेताओं से उनके बयानों को लेकर सवाल करें। उन्हें बताएं कि 130 करोड़ भारतीय विपक्ष को उनकी हरकतों के लिए माफ नहीं करेंगे और ना भूलेंगे। भारत अपनी सेनाओं के साथ मजबूती से खड़ा है।
एक अन्य ट्वीट में मोदी ने लिखा, कांग्रेस अध्यक्ष के सबसे भरोसेमंद सलाहकार और मार्गदर्शक ने आज मान लिया जो देश के लोग पहले से जानते हैं- कांग्रेस आतंकियों को जवाब देने के लिए तैयार नहीं थी। ये नया भारत है, हम आतंकियों को उनकी भाषा में ही जवाब देंगे। उन्होंने अन्य ट्वीट में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के सबसे विश्वसनीय सलाहकार ने भारतीय सेना का अपमान कर कांग्रेस की तरफ से पाक नेशनल डे पर उत्सव की शुरुआत की है, ये शर्म की बात है। गौरतलब है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा द्वारा बालाकोट में एयर स्ट्राइक पर दिए गए बयान पर सियासत तेज हो गई है। सैम पित्रोदा ने एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या पर सवाल उठाए जबकि ये भी कहा कि पुलवामा जैसे हमले होते रहते हैं।
No comments found. Be a first comment here!