नई दिल्ली, 18 नवंबर, (वीएनआई) संसद के आज से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा सदन में वाद-विवाद और संवाद होगा। वहीं यह राज्यसभा का 250वां सत्र है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले पत्रकारों से बात की और कहा कि आज से शुरू हो रहा शीतकालीन सत्र वाद-विवाद और संवाद का सत्र होगा। उन्होंने कहा कि 2019 का ये आखिरी संसद सत्र खास है, क्योंकि ये राज्यसभा का 250वां सत्र है। उन्होंने कहा कि इस सत्र के दौरान 26 तारीख को हमारा संविधान दिवस है, हमारे संविधान के 70 साल हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि उनकी सरकार हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि सदन में सभी दल के नेताओं को मौका मिला है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जिस तरह से सभी दलों के सहयोग से पिछली बार सदन चला था, वैसा ही इस बार भी होगा और सदन का कार्रवाही सुचारू रूप से चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा चाहती है और सभी दलों के साथ वाद-विवाद चाहती है। उन्होंने सभा दलों के सासंदों को शुभकामनाएं दी।
No comments found. Be a first comment here!