नई दिल्ली, 26 जून, (वीएनआई) राज्यसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर चर्चा का आज प्रधानमंत्री मोदी ने जवाब देते हुए झारखंड में मॉब लिंचिंग की घटना पर कहा मॉब लिंचिंग गलत लेकिन पूरे झारखंड को दोषी ठहराना सही नहीं है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज राज्यसभा में कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में झारखंड में मॉब लिंचिंग की घटना पर भी बयान दिया जिसमें तबरेज अंसारी नामक युवक की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि मॉब लिंचिंग की घटना के बाद ये कहा गया कि झारखंड भीड़तंत्र और भीड़ हिंसा का अड्डा बन गया है। मेरे सहित सभी को युवक की जान हत्या का दु:ख है। दोषियों को कठोर सजा दी जानी चाहिए लेकिन क्या इसके लिए पूरे झारखंड को बदनाम करना सही है? मोदी ने कहा कि एक घटना के लिए पूरे झारखंड को बदनाम करने का हक हममें से किसी को नहीं है।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जो भी दोषी हैं उनसे कानूनी प्रक्रिया के तहत सख्ती से निपटा जाना चाहिए, लेकिन इसको लेकर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि सबको कटघरे में लाकर राजनीति तो कर लेंगे लेकिन हालात नहीं सुधार पाएंगे। उन्होंने कहा कि हिंसा की घटनाओं में मेरा और तेरा नहीं होना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि भीड़ की हिंसा पर झारखंड सरकार को दोष देना गलत है। हिंसा की घटनाओं पर एक ही मापदंड होना चाहिए। गौरतलब है झारखंड में एक मुस्लिम युवक को चोरी के शक में भीड़ ने बिजली के खंभे से बांधकर इस कदर पीटा की उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। साथ ही भीड़ ने युवक से जय श्रीराम के नारे भी लगाने के लिए कहा।
No comments found. Be a first comment here!