भुवनेश्वर, 16 जनवरी, (वीएनआई) कांग्रेस के ओडिशा में कार्यकारी अध्यक्ष और झरसुगड़ा से विधायक नाबा किसोर दास ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है।
किसोर दास ने राहुल गांधी को लिखे पत्र में कहा है, मुझे पीसीसी ओडिशा निरंजन पटनायक से कोई शिकायत नहीं है ना ही किसी और से कोई दिक्कत है। बात ये है, मेरे क्षेत्र के लोग चाहते हैं कि मैं ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक के साथ मिलकर काम करूं। मेरे क्षेत्र के लोग और समर्थक चाहते हैं कि मुझे अगला चुनाव बीजद से लड़ना चाहिए। मेरा पहला मकसद विकास है, इसलिए मैं बीजू जनता दल में जाऊंगा। मैं अपने इस्तीफे के लिए माफी मांगता हूं। गौरतलब है 25 जनवरी को राहुल गांधी का ओडिशा दौरा प्रस्तावित है। संभावना है कि उससे एक दिन पहले 24 जनवरी को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की मौजूदगी में किसोर दास बीजद में शामिल हो सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!