मुंबई, 06 अप्रैल, (वीएनआई) केंद्रीय मंत्री और नागपुर से भाजपा उम्मीदवार नितिन गडकरी ने लोकसभा चुनावों को लेकर एक बड़ा बयान देते हुए कहा अगर हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, तो दूसरी पार्टी को वोट दें।
नितिन गडकरी ने आज मतदाताओं को सलाह देते हुए कहा कि, अगर हमारी सरकार ने अच्छा काम नहीं किया तो दूसरों को मौका देने में कोई दिक्कत है। उन्होंने कहा कि लोगों को पिछले पांच वर्षों में सरकार के कामकाज के आधार पर न्याय करना चाहिए। गडकरी ने कहा कि, देखिए, इस बार यह हमारे शासन की परीक्षा होगी। सत्तारूढ़ दल का विश्लेषण पांच वर्षों में उसके प्रदर्शन के आधार पर किया जाना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि राजनीति सत्ता में आने के लिए है, मुझे लगता है कि राजनीति समाज के लिए है। नितिन गडकरी ने कहा कि मैंने कभी भी जाति के आधार पर और परिवारवाद को लेकर राजनीति नहीं की है।
No comments found. Be a first comment here!