वाराणसी, 4 मार्च (वीएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के प्रचार के लिए आज सुबह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गए। कुछ समय बाद ही उनका रोड शो शुरू होने वाला है।
तय कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी बीएचयू से अपना रोड शो शुरू करेंगे। इसके बाद रविदास गेट लंका, अस्सी, भदैनी, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया, बांसफाटक, ज्ञानवापी जाएंगे। प्रधानमंत्री बाबतपुर हवाईअड्डे से बीएचयू के हेलीपैड पहुंचे। वह दोपहर 12 बजे विश्वनाथ मंदिर में पूजन करेंगे। बाबा विश्वनाथ और काल भैरव का दर्शन पूजन करने के बाद वह जौनपुर जाएंगे। वह वहां चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद बनारस लौटेंगे और टाउनहाल में सभा को संबोधित करेंगे।