केदारनाथ, 19 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के सातो चरणों का प्रचार समाप्त होने के बाद अपनी धार्मिक केदारनाथ और बदरीनाथ की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि भगवान से मांगने की प्रवृत्ति नहीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं आभारी हूं कि चुनाव आयोग की वजह से दो दिन ध्यान करने का मौका मिल गया। उन्होंने कहा कि मुझे लंबे समय बाद गुफा में ध्यान लगाने का मौका मिला है। यह पूछे जाने पर कि केदारनाथ धाम में उन्होंने भगवान से क्या मांगा, उन्होंने कहा, मैं भगवान से कुछ नहीं मांगता हूं और इस प्रवृत्ति से मैं सहमत भी नहीं हूं। ईश्वर ने आपको मांगने नहीं बल्कि देने योग्य बनाया है। ईश्वर ने जो क्षमता दी है, वह हमें समाज को देना चाहिए। भगवान केदारनाथ, भोलेनाथ से पूरे भारत और मानव समाज के लिए आशीर्वाद मांगा। गौरतलब है करीब 17 घंटे तक एक गुफा में ध्यान लगाने के बाद उन्होंने सुबह उठकर केदारनाथ मंदिर में पूजा की।
No comments found. Be a first comment here!