लखनऊ, 2 नवंबर, (वीएनआई) देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में उपचुनावों की जैसे जैसे गतिविधियाँ बढ़ गई हैं, वैसे वैसे पक्ष और विपक्ष की तरफ से नए नए नारे गढ़े जा रहे है और इस बहाने एक-दूसरे पर वार किये जा रहे है। हाल ही बीजेपी के नेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए नारे 'बटेंगे तो कटेंगे' के जवाब में सपा के बाद अब बसपा प्रमुख मायावती ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि 'BSP से जुड़ेंगे, तो आगे बढ़ेंगे'।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज प्रेस वार्ता करके बताया कि यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनावों की घोषणा हो चुकी है और बीएसपी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने ने कहा कि उपचुनावों के दौरान बीजेपी और एसपी अपने-अपने गठबंधन के साथ दोस्ताना मुकाबला करते रहे हैं, क्योंकि बीएसपी आमतौर पर कम उपचुनाव लड़ती थी। उन्होंने कहा कि जब से यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हुई है और ये भी कि बीएसपी इन सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, तब से बीजेपी के साथ-साथ एसपी के भी गठबंधन हार गए हैं। ने आगे कहा कि उनकी नींद, बीजेपी और एसपी अपने-अपने गठबंधन के साथ उपचुनावों के दौरान दोस्ताना मुकाबला करते थे क्योंकि बीएसपी आमतौर पर कई उपचुनाव नहीं लड़ती थी, बीजेपी कह रही है 'बटेंगे तो काटेंगे', जबकि एसपी कह रही है 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे' ' लोगों को विचलित करने के लिए उनके द्वंद्व को ध्यान में रखते हुए - 'बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे' होना चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!