लखनऊ, 13 अगस्त, (वीएनआई) सीबीएसई द्वारा परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी किए जाने को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने इसे गरीब विरोधी करार देते हुए सरकार से वापस लेने की अपील की है।
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा, भाजपा सरकार ने सीबीएसई के परीक्षा शुल्क में भारी बढ़ोतरी का जो फैसला लिया है, वह छात्रों के हित में नहीं है। फीस में जो 24 गुना तक बढ़ोतरी की गई है, जिसके तहत अब एससी-एसटी छात्रों को 50 रुपए के बजए 1200 रुपए देने होंगे।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, इसी ही प्रकार सामान्य वर्ग के छात्रों के शुल्क में भी दोगुनी वृद्धि की गई है। यह अति दुर्भाग्यपूर्ण, जातिवादी व गरीब विरोधी फैसला है। सीबीएसई इसे तुरंत वापस ले। बीएसपी की यह मांग है।
No comments found. Be a first comment here!