पणजी, 22 फरवरी (वीएनआई)| गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद आज पणजी पहुंच गए। वह अग्नाशय संबंधी बीमारी की वजह से 15 फरवरी से लीलावती अस्पताल में भर्ती थे।
गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने विधानसभा परिसर में संवाददाताओं को बताया कि पर्रिकर पूर्वान्ह लगभग 11.40 बजे गोवा के दाबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचे और वहां से अपने आवास की ओर रवाना हो गए। लोबो ने कहा, भगवान ने सबकी प्रार्थनाएं सुन लीं। वह फिलहाल घर पर हैं। उनकी इच्छाशक्ति मजबूत हैं इसलिए वह आज बजट पेश कर सकते हैं।
पर्रिकर दोपहर लगभग दो बजे विधानसभा पहुंच सकते हैं, जहां वह बजट पेश कर सकते हैं और सदन को संबोधित कर सकते हैं। पर्रिकर को फूड पॉइजनिंग की शिकायत के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा था कि वह अग्नाशय संबंधित बीमारी से जूझ रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!