नई दिल्ली, 29 मई (वीएनआई)| दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सरकार के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के समक्ष राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के ताप बिजली संयंत्रों में कोयले की कमी का मुद्दा उठाया है।
केजरीवाल ने दोनों को भेजे पत्र में कहा है, "दादरी एक और दो, झज्जर और बदरपुर संयंत्रों को पिछले कई दिनों से कोयले की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है और इन सभी के पास केवल एक दिन के बिजली उत्पादन का कोयला है। उन्होंने कहा, "नियमों के मुताबिक संयंत्रों के पास कम से कम 15 दिनों के बिजली उत्पादन का कोयला होना चाहिए।"
अपने पत्र में केजरीवाल ने कहा है कि बिजली की मांग 6,200 मेगावॉट को पार कर चुकी है और 7,000 मेगावॉट तक पहुंचने वाली है। उन्होंने दोनों से गुजारिश की है कि लोड शेडिंग या ब्लैकआउट जैसी बड़ी घटना से बचने के लिए जल्द से जल्द हस्तक्षेप करें। उन्होंने कोयले की कमी के लिए भारतीय रेलवे द्वारा परिवहन रैक उपलब्ध नहीं कराने को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि "इसके कारण उपलब्ध कोयले की एनसीआर के ताप विद्युत केंद्रों तक ढुलाई नहीं हो पा रही है।"
No comments found. Be a first comment here!