बेंगलुरु, 23 जुलाई, (वीएनआई) कर्नाटक विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद हुए फ्लोर टेस्ट में कुमारस्वामी सरकार विश्वास मत हासिल करने में असफल रही।
मुख्यमंत्री कुमारस्वामी अपना बहुमत साबित नहीं कर सके। उनकी सरकार के पक्ष में 99 वोट पड़े, जबकि विरोध में 105 वोट डाले गए। मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने फ्लोर टेस्ट में फेल होने के बाद राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात का समय मांगा है। जल्दी ही एचडी कुमारस्वामी राजभवन जाकर इस्तीफा सौंप सकते हैं। एच डी कुमारस्वामी सिर्फ 14 महीने तक ही सरकार चला पाए। वहीं राज्य के गवर्नर वजुभाई वाला बीजेपी लीडर येदुरप्पा को सरकार गठन का न्योता दे सकते हैं। जबकि भाजपा विधायकों ने सरकार गिरने के बाद बीएस येदुरप्पा को बधाई दी और भाजपा विधायक विजय का साइन दिखाते नजर आए।
No comments found. Be a first comment here!