बेंगलुरू, 28 मार्च, (वीएनआई) कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के आरोपों के बाद कुछ घंटों बाद ही आयकर विभाग के अधिकारियों ने बीते बुधवार रात को बेंगलुरू शहर में कई जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी।
कुमारस्वामी ने छापेमारी के बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये प्रधानमंत्री मोदी की असली सर्जिकल स्ट्राइक है, जो आईटी की छापेमारी के जरिए की गई है। उन्होंने कहा कि आईटी अफसर बालाकृष्णा के लिए संवैधानिक पद के ऑफर ने प्रधानमंत्री की उनके बदला लेने के खेल में मदद की है। उन्होंने प्रधानंत्री मोदी पर चुनाव के समय विरोधियों को परेशान करने के लिए सरकारी मशीनरी, भ्रष्ट अधिकारियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
No comments found. Be a first comment here!