नई दिल्ली, 05 जुलाई, (वीएनआई) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आज अपना पहला बजट पेश करते हुए ऐलान किया कि सालाना 5 लाख रुपये से कम आय वालों पर सरकार की ओर से कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, निवेश पर छूट बढ़ी है। मैं आयकर दाताओं को धन्यवाद देती हूं। करदाताओं के पैसे से ही देश का विकास हुआ है। डायरेक्ट टैक्स में बढ़ोत्तरी हुई है। पांच साल में 78 फीसदी प्रत्यक्ष टैक्स बढ़ा है। अब 2 से 5 करोड़ रुपये सालाना कमाने वालों पर 3 फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगेगा और साथ ही 5 करोड़ रुपये से अधिक कमाने पर 7 फीसदी अतिरिक्त टैक्स देना होगा। पहले अप्रत्यक्ष करों की संख्या ज्यादा थी जिसे अब एक ही टैक्स में जोड़ दिया गया जीएसटी आने के बाद इसमें परिवर्तन आता है।
वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब 45 लाख रुपये का घर खरीदने पर अतिरिक्त 1.5 लाख रुपये की छूट दी जाएगी। हाउसिंग लोन के ब्याज पर मिलने वाली कुल छूट अब 2 लाख से बढ़कर 3.5 लाख हो गई है।इसके अलावा 2.5 लाख रुपये तक का इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर भी छूट दी जाएगी। वित्तमंत्री ने कहा अब आधार कार्ड से भी लोग अपना इनकम टैक्स भर पाएंगे। यानी अब पैन कार्ड होना जरूरी नहीं है, पैन और आधार कार्ड से काम हो जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!