नई दिल्ली (वीएनआई ) : आज दोपहर चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। गुजरात में दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान किया जायेगा। इसके बाद 8 दिसंबर को हिमाचल के साथ ही गुजरात विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि गुजरात विधानसभा चुनाव में 3,24,422 नए मतदाता इस बार पहली बार मतदान करेंगे। कुल मतदान केंद्र की संख्या 51,782 है। चुनाव आयोग के मुताबिक, 142 मॉडल पोलिंग स्टेशन होंगे और 1274 पोलिंग स्टेशन ऐसे होंगे, जिनमें सिर्फ महिलाओं की तैनाती की जाएगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सुरक्षा की बात करते हुए आगे कहा कि इस बार पहले कि तुलना में राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं गुजरात के राजनीतिक समीकरण की बात करें, तो वहां पर विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं। पिछले चुनाव में बीजेपी ने 99 सीटों पर कब्जा कर पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाई थी, जबकि कांग्रेस के खाते में 77 सीटें ही गईं।
No comments found. Be a first comment here!