नई दिल्ली, 30 अप्रैल, (वीएनआई) चुनाव आयोग प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में आज सुनवाई करेगा।
गौरतलब है चुनाव आयोग ने इस पर संज्ञान तब लिया जब सुप्रीम कोर्ट ने बीते सोमवार को कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव द्वारा दायर की गई अर्जी मंजूर करते हुए आज सुनवाई करने को कहा। सुष्मिता देव ने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर आचार संहिता के उल्लंघन के लिए चुनाव आयोग को सुनवाई का निर्देश देने की अर्जी दी थी। दोनों पर नफरतभरे भाषण और सेना को 'राजनीतिक प्रचार' के लिए इस्तेमाल करने के आरोप हैं।
वहीं मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई की अगुआई वाली बेंच ने वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी द्वारा दायर याचिका पर संज्ञान लिया। इस याचिका में असम से कांग्रेस सासंद और 'ऑल इंडिया महिला कांग्रेस' की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने सुप्रीम कोर्ट से चुनाव आयोग द्वारा मोदी और शाह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर त्वरित सुनवाई करने की मांग की।
No comments found. Be a first comment here!