नई दिल्ली, 04 सितम्बर, (वीएनआई) कर्नाटक से कांग्रेस विधायक डीके शिवकुमार को दिल्ली के रोज एवेन्यू कोर्ट ने 13 सितंबर तक ईडी की रिमांड में भेज दिया है।
गौरतलब है कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय ने बीते मंगलवार को गिरफ्तार किया था। डीके शिवकुमार से मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पिछले 4 दिनों से पूछताछ चल रही थी। वहीं कांग्रेस ने डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए बीजेपी पर आरोप लगाया कि सरकार मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बदले की राजनीति के तहत कार्रवाई कर रही है। जबकि कांग्रेस ने गिरफ्तारी के विरोध में कर्नाटक में राज्यव्यापी बंद बुलाया है।
No comments found. Be a first comment here!