नई दिल्ली, 01 जून, (वीएनआई) देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे लागू किये गए लॉकडाउन के चार चरण समाप्त होने के बाद आज से शुरू हुए अनलॉक-1 के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़े ऐलान किए हैं।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिल्ली में क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा। केजरीवाल ने कहा कि पहले दुकानें ऑड-ईवन के आधार पर खोली जा रही थीं लेकिन अब सभी दुकानें खुल सकती हैं। उन्होंने कहा दिल्ली में अभी तक जितनी चीजें खुली हैं, वो खुली रहेंगी। बार्बर और सैलून खोले जाएंगे। लेकिन स्पा बंद रहेगा। ऑटो, ई रिक्शा में सीट के मुताबिक लगी पाबन्दी हटा ली गई है। वहीँ फोर व्हीलर और टू व्हीलर पर सीट के मुताबिक सवारी बैठेगी। जबकि रात को 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू। सिर्फ बहुत जरूरी काम से ही निकल सकेंगे।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इसके अलावा बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली के बॉर्डर को अब अगले एक हफ्ते के लिए सील किया जा रहा है। उन्होंने कहा आगे कहा कि आपका ये मुख्यमंत्री आपको विश्वास दिलता है की अगर आपको कोरोना हो जाता है तो आपके लिए दिल्ली के अस्पतालों में बेड की पर्याप्त व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि दिल्ली दिल वालों की है।गौरतलब है कि दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा, गाजियाबाद ने पहले ही अपनी सीमा को बंद कर रखा है।
No comments found. Be a first comment here!