नई दिल्ली, 31 मार्च, (वीएनआई) आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के केरल की वायनाड सीट से लड़ने पर सीपीएम ने भड़कते हुए कहा हम हराने के लिए काम करेंगे।
प्रकाश करात ने कहा कि कांग्रेस का यह फैसला दिखाता है कि वे केरल में लेफ्ट के खिलाफ लड़ना चाहते हैं। इससे भाजपा को फायदा होगा। उन्होंने कहा हम वायनाड सीट पर राहुल गांधी के पूरजोर विरोध करेंगे और उन्हें हराएंगे। वहीं केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने कहा है कि राहुल केरल की 20 लोकसभा सीटों में से एक पर लड़ रहे हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हम उनका मुकाबला करेंगे। कांग्रेस ने यह गलत फैसला किया है। गौरतलब है लोकसभा चुनाव में पहली बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी के साथ-साथ केरल की वायनाड सीट से भी मैदान में होंगे। कांग्रेस नेता इस कदम को दक्षिण में पार्टी की मजबूती से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं सीपीएम ने इसे वामपंथ बनाम कांग्रेस करार देते हुए कहा है कि पार्टी राहुल गांधी को इस सीट पर हराने की पूरी कोशिश करेगी।
No comments found. Be a first comment here!