नई दिल्ली, 27 जनवरी, (वीएनआई) नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले दो महीनों से आंदोलन कर रहे किसान संगठनों ने द्वारा मंगलवार को निकली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार बताया है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में हुई हिंसा के लिए सीधे-सीधे गृहमंत्री अमित शाह जिम्मेदारी हैं। उन्हें एक पल भी अपने पद पर बने रहने का अधिकार नहीं, उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हिंसा के बाद अब गृहमंत्री के इशारे पर दिल्ली पुलिस उपद्रवियों पर मुकदमा दर्ज करने की बजाए संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं पर मुकदमा दर्ज कर रही है। जिससे साबित होता है कि ये बीजेपी सरकार की साजिश है।
गौरतलब है ये ट्रैक्टर रैली दिल्ली बॉर्डर और आसपास के इलाकों में होनी थी, लेकिन बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी लाल किले पर पहुंच गए। इस दौरान वहां पर जमकर हिंसा हुई। साथ ही लाल किले की प्राचीर पर निशान साहिब को लहरा दिया।