नई दिल्ली, 03 अप्रैल, (वीएनआई) कांग्रेस ने आज अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू की एक वीडियो क्लिप के जरिए भाजपा पर वोट खरीदने को लेकर निशाना साधा है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर अरुणाचल प्रदेश में पैसे के दम पर वोट खरीदने का आरोप लगाते हुए कहा कि अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू के काफिले से 1.8 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने प्रधानमंत्री मोदी की रैली से पहले पासीघाट के लोगों को वितरिक करने के लिए नोटों के बंडल ले गई थी। सुरजेवाला ने कहा कि जनप्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन करने के लिए पीएम मोदी और खांडू के खिलाफ मामला क्यों नहीं दर्ज किया जाना चाहिए। इसके साथ कांग्रेस पार्टी ने यह भी आरोप लगाया है कि वीडियो में चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक और पुलिस अधिकारियों सहित प्रशासन के अधिकारियों को भी देखा गया है।
कांग्रेस ने आगे कहा कि अगर वीडियो सही है तो चुनाव आयोग अब कहा है? क्या वे सो रहे हैं? प्रवर्थन निदेशालय कहां है? इस मामले अभी तक एफआईआर दर्ज क्यों नहीं हुई है। हमारी ये मांग है कि इस पूरे मामले में तीन लोग जो प्रथम दृष्टया संलिप्त हैं, पीएम पेमा खांडू, डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष पर कार्रवाई की जाए। गौरतलब है लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक पार्टियों के आरोप-प्रत्यारोप के बीच कांग्रेस ने आज अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू की एक वीडियो क्लिप के जरिए भाजपा पर निशाना साधा है।
No comments found. Be a first comment here!