नई दिल्ली, 22 अगस्त, (वीएनआई) पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम मामले को लेकर लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हो रही कांग्रेस ने आज एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर हमला बोला।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में देश ने लोकतंत्र का गला घुटते हुए देखा है। सुरजेवाला ने कहा कि जिस तरह से पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के खिलाफ कार्रवाई की गई, उससे जाहिर होता है कि मोदी सरकार उनके खिलाफ राजनीतिक द्वेष से काम कर रही है। उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सुरजेवाला ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था गर्त में जा रही है और यही कारण है कि मोदी सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसी कार्रवाई कर रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार ने ना केवल चिदंबरम बल्कि उनके बेटे कार्ति के खिलाफ भी एक्शन लिया है। उन्हें केवल एक अप्रूवर के बयान पर गिरफ्तार कर लिया गया, जिनपर अपनी ही बेटी की हत्या का आरोप है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग राजनीतिक विरोधियों से बदला लेने के लिए कर रही है। उन्होंने कहा कि चिदंबरम का नाम आईएनएक्स मीडिया मामले में एफआईआर में भी नहीं है, उनका नाम आरोप पत्र में भी नहीं है और सीबीआई उनके खिलाफ एक सूबत पेश नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों द्वारा सीबीआई/ईडी का इस्तेमाल राजनैतिक रंजिश के तौर पर किया जा रहा है।
गौरतलब है पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम कोआईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई ने बुधवार देर रात जोरबाग स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया, आज सीबीआई चिदंबरम को कोर्ट में पेशी करेगी। वहीं कांग्रेस पार्टी के कई नेता की रातों-रात गिरफ्तारी को लेकर हमलावर है।
No comments found. Be a first comment here!