नई दिल्ली, 29 अप्रैल, (वीएनआई) सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने याचिका दाखिल कर मांग की है कि अदालत चुनाव आयोग को प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में दायर शिकायतों पर कार्रवाई करने का निर्देश दे।
कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने याचिका में कहा है कि प्रचार के दौरान पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज की थी। इसपर अदालत से चुनाव आयोग को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश देने की मांग की गई है। सुष्मिता देव ने अपनी याचिका में कहा कि प्रधानमंत्री और अमित शाह ने चुनावी रैलियों में नफरत फैलाने वाले भाषण दिए। उन्होंने प्रतिबंध के बावजूद जनसभा में सशस्त्र बलों का जिक्र किया। वहीं मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई ने सुनवाई के दौरान पूछा कि, किसने आचार संहिता का उल्लंघन किया, तो वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आचार संहिता का उल्लघंन किया। गौरतलब सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा।
No comments found. Be a first comment here!