अमरावती, 18 जुलाई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण आंध्र प्रदेश में लगातार खराब होते हालत के लिए पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया है कि जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार ने भारी प्रचार कर 108 एंबुलेंस सेवा शुरू की थी लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है।
टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि कोरोना वायरस संदिग्ध मरीजों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोविड-19 की गाइडलाइंस के अनुसार लोगों को खुद को इस वायरस से बचाने के लिए सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना होता है लेकिन आंध्र प्रदेश में इन संदिग्ध मरीजों को भीड़ वाली एंबुलेंस में बिठाया जाता है, जिससे इनके संक्रमित होने का खतरा और भी ज्यादा बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही होता रहा तो राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि होगी। राज्य सरकार इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रही है और ना ही लोगों की सुरक्षा के बारे में कुछ सोच रही है।
No comments found. Be a first comment here!