नई दिल्ली, 17 जुलाई, (वीएनआई) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और दो बार राज्यसभा सांसद रहे चंदन मित्रा पार्टी छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार चंदन मित्रा ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि अमित शाह ने उनके इस्तीफे को स्वीकार किया है या नहीं। हालांकि मित्रा ने खुद इसपर कुछ कहने से इनकार कर दिया है। वहीं पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी थी कि मित्रा इस्तीफा दे दिया है, लेकिन उन्होंने इस्तीफा पत्र में क्या लिखा है यह नहीं पता है।
गौरतलब है कि चंदन मित्रा 2003 से 2009 तक मनोनीत राज्यसभा सांसद रहे, इसके बाद वह जून 2010 में भाजपा की ओर से राज्यसभा भेजे गए थे, उन्हें मध्य प्रदेश से राज्यसभा भेजा गया था। उनका कार्यकाल 2016 में खत्म हो गया था। मित्रा पायनियर अखबार के संपादक भी हैं। मित्रा भाजपा के शीर्ष नेताों की श्रेणी में गिने जाते थे और उन्हें अक्सर टीवी चैनल पर भाजपा का पक्ष रखते हुए सुना जा सकता था। उन्हें पार्टी के दिग्गज नेता एलके आडवाणी का करीबी भी माना जाता था, लेकिन माना जा रहा है कि शाह और मोदी ने उन्हें पार्टी से किनारे कर दिया है, जिसकी वजह से उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।'
No comments found. Be a first comment here!