नई दिल्ली, 21 दिसंबर (वीएनआई) संसद के जारी शीत सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों से 150 के करीब सांसदों के निलंबन और सदन के बाहर राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की कल्याण बनर्जी द्वारा मिमिक्री करने के मामले के बाद सत्ता और विपक्ष के बीच गरमाई राजनीति पर आज बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने सांसदों के निलंबन को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है साथ ही उन्होंने मिमिक्री के वीडियो को वायरल करने को भी गलत करार दिया है।
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,संसद के दोनों सदनों से लगभग 150 सांसदों का निलंबन संसदीय इतिहास के लिए दुखद और लोगों के विश्वास को आघात पहुंचाने वाला है। इसी दौरान निलंबित सांसदों द्वारा राज्यसभा के सभापति का संसद परिसर में मजाक उड़ाने का वीडियो वायरल होना भी अनुचित और अशोभनीय है। उन्होंने साथ ही कहा, बिना विपक्ष के बिल पारित होना भी गलत परंपरा है और संसदीय परंपरा को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है।
बसपा प्रमुख ने आगे संसद की सुरक्षा में चूक का मामला उठाते हुए संसद की सुरक्षा के बारे में बात करते हुए कहा कि संसद में सेंधमारी करना भी गहन चिंता का विषय है। ऐसे में हमें मिलकर संसद की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। एक-दूसरे पर दबाव डालने से काम नहीं चलेगा। आरोपियों और साजिशकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई बहुत जरूरी है।
No comments found. Be a first comment here!