हैदराबाद, 9 दिसंबर, (वीएनआई) तेलंगाना में कांग्रेस की रेवंत रेड्डी सरकार बनने के बाद नई सरकार द्वारा एआईएमईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। जिसका भाजपा विधायक ने विरोध किया है और कहा है कि हम उनके सामने शपथ नहीं लेंगे।
भाजपा विधायक टी राजा ने कहा कि चुनाव जीतते ही कांग्रेस और रेवंत रेड्डी का असली चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने कहा, हर बार रेवंत रेड्डी ये कहते थे कि बीजेपी, एआईएमआईएम और बीआरएस एक है। आज तेलंगाना की जनता को पता चल गया है कि कौन किसके साथ है।" टी राजा ने अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाने को लेकर कहा, "हम ऐसे व्यक्ति के सामने शपथ नहीं लेंगे जो 15 मिनट में 100 करोड़ हिन्दुओं को मारने की बात करता है।" टी राजा ने साफ तौर पर कहा कि ओवैसी हमें गौ मांस खाने के लिए प्रेरित करता है। हम इस शपथ ग्रहण का बहिस्कार करेंगे।
गौरतलब है एआईएमईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी तेलंगाना की चंद्रयानगुट्टा विधानसभा सीट से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन के विधायक हैं। वहीं सदन के सबसे सीनियर विधायक को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है। प्रोटेम स्पीकर का काम नए विधायकों को शपथ दिलाना और विधानसभा स्पीकर का चुनाव करवाना होता है।
No comments found. Be a first comment here!