मुंबई, 31 मई (वीएनआई)| महाराष्ट्र की दोनों लोकसभा सीटों पालघर और भंडारा-गोंदिया के लिए हुए उपचुनाव की आज जारी मतगणना में सत्तारूढ़ भाजपा अपने प्रतिद्वंद्वी से आगे चल रही है।
पालघर के भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र गावित बहुजन विकास आघाडी के अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी बलिराम जाधव से आगे चल रहे हैं। शिव सेना के श्रीनिवास वंगा, माकपा की किरण गहाला और कांग्रेस के दामोदर शिंगादा सोमवार को हुए मतदान के बाद मतगणना में कम्रवार पीछे चल रहे हैं।
भंडारा-गोंदिया में शुरुआती रिपोर्टों में संकेत मिले हैं कि भाजपा के हेमंत पाटले एनसीपी के अपने प्रतिद्वंद्वी मधुकर कुकडे से आगे चल रहे हैं, लेकिन निर्वाचन आयोग ने आंकड़ों की घोषणा नहीं की है। शुरुआती रुझानों में भाजाप दोनों सीटों पर वढ़त बनाए हुए हैं, जो मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के किसी भी कीमत पर चुनाव जीतने के संकल्प को दर्शाती है।
No comments found. Be a first comment here!