हैदराबाद, 26 दिसंबर, (वीएनआई) ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी ने यूपी पुलिस द्वारा नोएडा के एक पार्क में नमाज पढ़ने से रोक लगाने वाले आदेश को लेकर राज्य पुलिस पर हमला बोला है।
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर यूपी पुलिस पर सख्त टिप्पणी करते हुए लिखा कि यहां कांवड़ियों पर फूल बरसाए जाते हैं लेकिन मुसलमानों को नमाज पढ़ने से रोका जाता है। ओवैसी ने ट्वीट में लिखा, यूपी पुलिस ने वास्तव में कांवड़ियों के लिए पंखुड़ियों की बौछार की, लेकिन सप्ताह में एक बार की जाने वाली नमाज वास्तव में शांति और सद्भाव को बाधित कर सकती है। यह मुसलमानों को बताया जा रहा है कि आप कुछ भी कर लो, गलती तो आपकी ही होगी।' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, इसके अलावा, कानून के अनुसार, कोई व्यक्ति कर्मचारी अगर व्यक्तिगत तौर पर कुछ करता है तो इसके लिए किसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों को कैसे उत्तरदायी ठहरा जा सकता है?
गौरतलब है कि पुलिस ने यूपी के नोएडा में एक पार्क में धार्मिक प्रार्थना को लेकर कंपनियों को नोटिस भेजा है। सेक्टर 58 थाना पुलिस ने इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित नोएडा अथॉरिटी पार्क में प्रार्थना या धार्मिक आयोजन पर रोक लगा दी है। हालांकि जिला प्रशासन ने इस नोटिस से पल्ला झाड़ लिया है।
No comments found. Be a first comment here!