नई दिल्ली, 21 जुलाई, (वीएनआई) संसद के मानसून सत्र में लाये गए अविश्वास प्रस्ताव को गिराते हुए विश्वास मत जीतने के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इसे लोकसभा चुनाव 2019 की झलक बता दिया है।
गौरतलब है केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ सदन में विपक्ष द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव 126 के मुकाबले 325 मतों से गिर गया। 12 घंटे तक हुई चर्चा के बाद एनडीए सरकार ने विश्वास मत जीत लिया। सदन में 451 सदस्यों ने मत विभाजन में हिस्सा लिया, जिसमें से 126 वोट अविश्वास प्रस्ताव पर पड़े जबकि 325 मत इसके विरोध में। गौरतलब है कि 4 साल में पहली बार मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लिया गया। टीडीपी और कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया, लेकिन उनका ये कदम उनपर ही भारी पड़ गया।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सदन में विश्वास मत जीतने के बाद ट्वीट किया और कहा कि संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान में विपक्ष को मिली हार 2019 लोकसभा चुनाव की महज एक झलक है। अमित शाह ने लिखा कि यह मोदी सरकार और उनके मंत्रियों की जीत है। उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के नतीजे लोकतंत्र की जीत और परिवारवाद की हार है। अमित शाह ने कहा कि सदन में अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ एनडीए सरकार को मिले समर्थन ने कांग्रेस के वंशवाद की राजनीति, नस्लवाद और तुष्टीकरण को उजागर कर दिया है। अमित शाह ने आगे कहा कि संख्या बल न होनवे के बावजूद कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया, जो उनके राजनीतिक दिवालियापन को दर्शाता है।
No comments found. Be a first comment here!