नई दिल्ली, 09 नवंबर, (वीएनआई) लम्बे समय से चल आ रहा रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद का विवाद सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के साथ आखिरकार खत्म हुआ। वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अयोध्या पर ऐतिहासिक फैसला मील का पत्थर।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा श्रीराम जन्मभूमि पर सर्वसम्मति से आए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का मैं स्वागत करता हूं। मैं सभी समुदायों और धर्म के लोगों से अपील करता हूं कि हम इस निर्णय को सहजता से स्वीकारते हुए शांति और सौहार्द से परिपूर्ण ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के अपने संकल्प के प्रति कटिबद्ध रहें।
सुप्रीम कोर्ट ने आज रामलला विराजमान के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को कहीं और 5 एकड़ की जमीन दी जाए। इसके साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वह मंदिर निर्माण के लिए 3 महीने में ट्रस्ट बनाए।
No comments found. Be a first comment here!