अहमदाबाद, 05 जुलाई, (वीएनआई) गुजरात में राज्यसभा की दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर, धवलसिंह जाला मतदान के बाद गुजरात विधानसभा से इस्तीफा दे दिया।
राज्यसभा सीटों के उपचुनाव में आज अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ मतदान करने वाले विधायक अल्पेश ठाकोर, धवलसिंह जाला के खिलाफ कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग पहुंची है। गौरतलब है कि गुजरात की दो राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर और ओबीसी नेता जुगल जी ठाकोर को मैदान में उतारा। जबकि कांग्रेस ने चंद्रिका चुडास्मा और गौरव पांड्या को उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस के अल्पेश और धवल सिंह ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को वोट ना देकर, बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में वोटिंग की।
No comments found. Be a first comment here!