मुंबई, 25 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र ऐंटी करप्शन ब्यूरो ने राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार को सिंचाई घोटाले में राहत मिलने की खबरों को अफवाह बताया है।
एसीबी ने कहा कि अजित पवार के खिलाफ आज कोई मामला बंद नहीं किया गया है। उन्होंने कहा है कि सिंचाई घोटाला मामले से जुड़े जो केस बंद हुए हैं, उनमें कोई भी अजित पवार से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि कुछ मामलो की फाइल बंद जरूर हुई है लेकिन ये अजित पवार से जुड़े नहीं हैं।
एसीबी ने आगे कहा कि सिंचाई घोटाले से जुड़े करीब 3 हजार टेंडरों की भी जांच चल रही है। एसीबी ने यह भी कहा कि अगर कोर्ट जांच के आदेश देगा या कुछ नए सबूत सामने आते हैं तो हम जांच करने के लिए तैयार हैं। वहीँ इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है। गौरतलब है कि 9 मामलों में अजित पवार के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। जबकि अजित पवार पर भ्रष्टाचार से जुड़े कई केस चल रहे हैं। इन्हीं में से एक सिंचाई घोटाले का मामला है।
No comments found. Be a first comment here!