नई दिल्ली, 7 जून (वीएनआई)| मध्य प्रदेश में आंदोलनकारी किसानों पर पुलिस गोलीबारी की भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने आज निंदा की। गोलीबारी में पांच किसानों की मौत हो गई है।
भाकपा ने एक बयान में कहा, यह चौंकाने वाली बात है कि भाजपा सरकार ने किसानों पर क्रूर पुलिस कार्रवाई का सहारा लिया। इससे सरकार का असली चेहरा सामने आ गया है। बयान में कहा गया है, "सरकार लगातार किसानों की जायज मांगों को मानने से इंकार कर रही है, जिसमें ऋण माफी और उत्पादों के लिए उचित मूल्य की मांग शामिल है। भाकपा ने गोलीबारी में मारे गए किसानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के निलंबन की मांग की। भाकपा ने गोलीबारी की घटना की न्यायिक जांच कराने की भी मांग की है।