नई दिल्ली, 04 मई, (वीएनआई) सीबीआई ने बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में सनसनीखेज खुलासा करते हुए आशंका जाहिर की है कि मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर और उसके सहयोगियों ने 11 लड़कियों की कथित तौर पर हत्या कर दी थी।
सीबीआई ने कहा कि उन्हें एक श्मशान घाट से हड्डियों की पोटली बरामद हुई है। सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई ने इस मामले में हलफनामा दायर कर कहा कि जांच के दौरान दर्ज पीड़ितों के बयानों में 11 लड़कियों के नाम सामने आए हैं, जिनकी ब्रजेश ठाकुर और उनके सहयोगियों ने कथित रूप से हत्या की थी। सीबीआई ने कहा कि आरोपियों में से एक की निशानदेही पर श्मशान घाट के खास स्थान की खुदाई की गई थी जहां से हड्डियों का एक बंडल बरामद किया गया था।
वहीं मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई और जस्टिस दीपक गुप्ता की पीठ ने इस मामले में बीते शुक्रवार को सुनवाई की। बेंच ने कहा कि वह आवेदन पर सीबीआई को औपचारिक नोटिस जारी करेगी और एजेंसी 4 सप्ताह के भीतर इसका जवाब दायर करेगी। बेंच ने दलीलों के बाद इस मामले में आगे की सुनवाई के लिए 6 मई की तारीख तय की है।
No comments found. Be a first comment here!