लखनऊ, 17 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की भोपाल सीट भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के नाथूराम गोडसे को लेकर दिए गए बयान पर जारी सियासी बवाल के बीच समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बायन को लेकर आरएसएस पर तीखा हमला बोला है।
आजम खान ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर आरएसएस को घेरते हुए कहा, 'जिस तरह खाकी निक्कर आरएसएस की पहचान है, ठीक उसी तरह नाथूराम गोडसे भी आरएसएस की पहचान है। इस मामले में भाजपा की ओर से केवल प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान की निंदा करना ही काफी नहीं है। अब यह देश की जनता को तय करना है कि हमारा देश की पहचान क्या होगी- गांधी या गोडसे, मानवता या खाकी निक्कर। गौरतलब है कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से इस मामले पर माफी की मांग की है। वहीं, भाजपा के किनारा करने के बाद साध्वी प्रज्ञा ने देर रात ट्वीट कर अपने बयान पर माफी मांगी। इससे पहले साध्वी प्रज्ञा ने कहा था कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त रहेंगे।
No comments found. Be a first comment here!