नई दिल्ली,11मार्च (वी एन आई) पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणाना लगभग पूरी हो चुकी है. 2019 के आम चुनाव का सेमी फायनल के तऔर पर माने जाने वाले इन विधान सभा चुनावो मे सभी राज्यों में तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है.सबसे महत्वपूर्ण माने जा रहे यूपी में भाजपा को अभूतपूर्व सफलता मिली है. इस मे 403 में से 324 सीटें बीजेपी के खाते में गई हैं. वहीं समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन को 57 सीटें ही मिल पाई हैं. बसपा का तो बहुत बुरा हाल हुआ है और उसे अब तक केवल 19 सीटों पर ही जीत मिली है.
पंजाब मे 117 सीटों में 113 के नतीजे अब तक घोषित हो चुके हैं और कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है. कांग्रेस 77 सीटें जीत चुकी है राज्य की सत्तारूढ़ अकाली-बीजेपी गठबंधन के खाते में 18 सीटें ही गई हैं.आम आदमी पार्टी, जिसे इस बार प्रबल दावेदार बताया जा रहा था उसे 22 सीटें मिली हैं. हालांकि पहली बार राज्य के चुनावों में उतरने वाली किसी पार्टी के लिए यह भी किसी उपलब्धि से कम नहीं है.
उत्तराखंड में भी जनता ने बीजेपी के सिर पर सेहरा बांधा है. राज्य की कुल 70 सीटों में भी बीजेपी को दो तिहाई से ज्यादा बहुमत मिला है. बीजेपी अब तक 57 सीटें जीत चुकी है वहीं कांग्रेस को 11 सीटों से संतोष करना पड़ा है. दो सीटों से चुनाव लड़ने वाले मुख्यमंत्री हरीश रावत दोनों ही जगह से चुनाव हार गए हैं.
गोवा में अब सरकार बनाने के लिये बराबरी की टक्कर है. कांग्रेस को28 सीटें मिल चुकी हैं जबकि बीजेपी को २१ सीटें मिली हैं. मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर चुनाव हार गए हैं जबकि उपमुख्यमंत्री फ्रांसिस डीसूजा चुनाव जीत गए.
मणिपुर में भी कांग्रेस और बीजेपी के बीच जबरदस्त मुकाबला दिख रहा है. 57 में से कांग्रेस को 2६ और बीजेपी को 20 सीटें मिली हैं. मुख्यमंत्री इबोबी सिंह को टक्कर देने उतरीं इरोम शर्मिला चुनाव हार गई हैं.अभी तक कोई पार्टी बहुमत के31के जादुई ऑकडे को छू नही पाई है