नई दिल्ली, 19 अगस्त (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से आज नई दिल्ली में मुलाकात की। इस बैठक के दौरान, पीएम मोदी ने बताया कि भारत और चीन के राजनयिक संबंधों में "लगातार प्रगति" हो रही है।
पीएम मोदी के आधिकारिक एक्स हैंडल से साझा की जानकारी के अनुसार मोदी ने कहा, "पिछले साल कजान में राष्ट्रपति शी से मेरी मुलाकात के बाद से, भारत-चीन संबंधों ने एक-दूसरे के हितों और संवेदनशीलता के प्रति सम्मान के मार्गदर्शन में स्थिर प्रगति की है। उन्होंने आगे कहा, मैं शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के मौके पर तियानजिन में हमारी अगली बैठक का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।
प्रधानमंत्री मोदी ने जोर दिया कि भारत और चीन के बीच स्थिर, अनुमानित और रचनात्मक संबंध क्षेत्रीय और वैश्विक शांति व समृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। वहीं इस दौरान, वांग यी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ओर से एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए एक संदेश और निमंत्रण प्रधानमंत्री मोदी को सौंपा।
No comments found. Be a first comment here!