नई दिल्ली, 2 जनवरी, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स के बॉर्बन स्ट्रीट पर आतकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकियों की कायराना हरकत करार दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, हम न्यू ऑरलियन्स में हुए इस कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हमारी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं हैं। इस दुखद समय में, हम सभी को एकजुट रहकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी।
गौरतलब है यह दुखद घटना तब हुई जब एक अमेरिकी सेना के पूर्व सैनिक शम्सुद-दीन जब्बार ने न्यू ऑरलियन्स में नए साल का जश्न मना रहे लोगों की भीड़ में पिकअप ट्रक घुसा दिया। ट्रक पर आईएसआईएस का झंडा लगा था। इस हादसे में करीब 15 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए।
No comments found. Be a first comment here!