नई दिल्ली, 05 जुलाई, (वीएनआई) भारत में रिचार्ज की बढ़ी कीमतों को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार और TRAI को निशाने पर लिया है। कांग्रेस ने एक पोस्ट में निजी मोबाइल ऑपरेटरों को 'एकतरफा' टैरिफ बढ़ाने की अनुमति देने को लेकर केंद्र सरकार से सवाल पूछे।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बढ़ी दरों के साथ अब उपभोक्ताओं पर कुल 34,824 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा। कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक पोस्ट में लिखा,"...जब निजी मोबाइल ऑपरेटरों ने अपने आर्थिक मानदंड अलग-अलग होने के बावजूद टैरिफ में 15-16 प्रतिशत की बढ़ोतरी की तो सरकार ने आंखें क्यों नहीं मूंद ली... जबकि सीपीआई (एम) समर्थित सीटू ने दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर इसकी मांग की थी। टैरिफ बढ़ोतरी को वापस लेने से आम लोगों को नुकसान होगा और यह पूरी तरह से अनुचित है...।"
गौरतलब है देश तीन बड़ी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों ने अपने अपनी टैरिफ दरों में 27 प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी है।
No comments found. Be a first comment here!