नई दिल्ली, 28 मई, (वीएनआई) डेरा सच्चा सौदा के पूर्व प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्याकांड में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने 22 साल बाद फैसला सुनाते हुए मामले में आरोपी रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम और चार अन्य को हत्या के मामले में बरी कर दिया।
राम रहीम के वकील ने कहा कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को उनके पूर्व मैनेजर रंजीत सिंह की हत्या के मामले में बरी कर दिया है। गौरतलब है एक विशेष सीबीआई कोर्ट ने 2021 में मामले में राम रहीम और अन्य आरोपियों को सिंह की हत्या का दोषी पाया और उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
गौरतलब है सिरसा में स्थित मुख्यालय के डेरा प्रमुख गुरमीत, अपनी दो शिष्याओं के साथ बलात्कार के लिए 20 साल की जेल की सजा भी काट रहा है। फिलहाल वह हरियाणा के रोहतक स्थित सुनारिया जेल में बंद है।
No comments found. Be a first comment here!