नई दिल्ली, 01 जून (वीएनआई)। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी वीडियोकॉन टेलीकम्युनिकेशंस लिमिटिड ने बीते मंगलवार को क्रिप्टन3 वी50जेजी स्मार्टफोन लांच किया। यह फोन 4जी वीओएलटीई नेटवर्क को सपोर्ट करता है।
फोन के मुख्य फीचर हैं :
स्क्रीन :- इसमें 5 इंच एचडी आईपीएस स्क्रीन और स्क्रैच रेजिस्टेंट ड्रैगनट्रेलएक्स ग्लास।
प्रोसेसर :- मीडियाटेक 64-बिट 1.3 गीगाहट्र्ज क्वोड-कोर प्रोसेसर, एंड्रॉयड 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम।
मेमोरी : - इसमें 2जीबी रैम और फोन का इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी का है, जिसे एसडी कार्ड के जरिये 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
बैटरी :- फोन में 3000 एमएएच बैटरी है, जिसे 20 फीसदी अधिक तेजी से चार्ज किया जा सकता है।
कैमरा :- इसमें फोन में पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सेल का कैमरा है और सामने की तरफ पांच मेगापिक्सेल का है।
इसके साथ इसमें डुअल एलईडी फ्लैश, स्मार्ट वाइड डायनेमिक रेंज और फेज डिटेक्शन ऑटो-फोकस फीचर भी है। इसके साथ भी एलईडी फ्लैश सुविधा है। फोन में इरोजनाऊ एप पहले से इंस्टॉल है, जो उपयोगकर्ता को तीन हजार फिल्म और म्यूजिक वीडियो के लिए और गेमलोफ्ट एप पर गेम के लिए छह महीने की मुफ्त सदस्यता देता है। इसकी फोन की कीमत 10 हजार रुपये है।