नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (वीएनआई)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से म्यांमार की राष्ट्रीय सलाहकार एवं विदेश मंत्री आंग सान सू की ने आज राजधानी दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की।
आंग सान सू की ने राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। इससे पहले सू की का यहां औपचारिक रूप से स्वागत किया गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया, म्यांमार की राष्ट्रीय सलाहकार आंग सान सू की ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की।
सू की तीन दिवसीय दौरे पर भारत आई हैं। उन्होंने विदेशमंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात की है। सू की महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने राजघाट भी गईं। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट में कहा कि म्यांमार के साथ रिश्ते मजबूत हो रहे हैं। राष्ट्रीय सलाहकार आंग सान सू की का समारोह पूर्वक स्वागत किया गया। उसके बाद सुषमा स्वराज के साथ मुलाकात हुई।