नई दिल्ली, 04 अप्रैल, (वीएनआई) दिल्ली-एनसीआर में अप्रैल का महीना शुरू होते ही पहले हफ्ते में ही गर्मी से परेशान लोगो को जल्दी राहत मिल सकती है, मौसम अनुसार शुक्रवार और शनिवार को यहां धूल भरी आंधी आ सकती हैं और तेज बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने कहा है कि आज दिल्ली का पारा 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, इसलिए लोगों को विभाग ने सतर्क रहने और सावधानी बरतने को कहा है। इससे पहले मौसम विभाग ने कहा था कि अप्रैल से जून के बीच मध्य और उत्तर भारत में औसत तापमान आधा डिग्री सेल्सियस तक अधिक रह सकता है।
No comments found. Be a first comment here!