भोपाल, 16 मई (वीएनआई)| उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज भोपाल पहुंचे। हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया।
नायडू यहां माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। उप राष्ट्रपति का भोपाल पहुंचने पर मुख्यमंत्री चौहान के अलावा विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा, वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार, जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्वास सारंग, सांसद आलोक संजर, महापौर आलोक शर्मा व विधायकों एवं अन्य जन-प्रतिनिधियों ने स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव बी़ पी़ सिंह, प्रभारी डीजीपी वी़ क़े सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
No comments found. Be a first comment here!